राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग में मुजफ्फरपुर को पांच मेडल
फोटो :: दीपक, कैप्शन : राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग में मेडल विजेता, साथ में जिला संघ के सचिव रणवीर कुमार अमर (सबसे दायंे)मुजफ्फरपुर. सातवीं राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर को कुल पांच मेडल प्राप्त हुए. इसमें एक स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक शामिल हैं. एकमात्र स्वर्ण 56 किलोग्राम भार वर्ग में […]
फोटो :: दीपक, कैप्शन : राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग में मेडल विजेता, साथ में जिला संघ के सचिव रणवीर कुमार अमर (सबसे दायंे)मुजफ्फरपुर. सातवीं राज्य सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर को कुल पांच मेडल प्राप्त हुए. इसमें एक स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक शामिल हैं. एकमात्र स्वर्ण 56 किलोग्राम भार वर्ग में सत्यम कुमार ने जीता. फाइनल में उसने पूर्वी चंपारण के अमर कुमार को हराया. वहीं 36 किलोग्रा भार वर्ग के फाइनल में सनीस कुमार को कटिहार के अभिषेक कुमार व 45 किलोग्राम भार वर्ग में राकेश कुमार को कटिहार के ही सैफ अली खान से हार के कारण रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. वहीं 41 किलोग्राम भार वर्ग में सन्नी कुमार व 54 किलोग्राम भार वर्ग में मणिकांत श्री को कांस्य पदक मिला. प्रतियोगिता 24 व 25 जनवरी को पटना में खेली गयी. यह जानकारी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव रणवीर कुमार अमर ने दी.