केरमा प्रीमियर लीग सीजन-3 पर स्वर्ण इंडिया का कब्जा

:::: विज्ञापन की खबर है :::::फोटो :: सिटी में स्वर्ण इंडिया के नाम से हैमुजफ्फरपुर. कुढ़नी में खेले गये केरमा प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-3 का खिताब स्वर्ण इंडिया ने जीत लिया है. मंगलवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने बबलू इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 41 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

:::: विज्ञापन की खबर है :::::फोटो :: सिटी में स्वर्ण इंडिया के नाम से हैमुजफ्फरपुर. कुढ़नी में खेले गये केरमा प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-3 का खिताब स्वर्ण इंडिया ने जीत लिया है. मंगलवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने बबलू इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 41 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वर्ण इंडिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन की टीम 18.2 ओवर में महज 122 रनों पर ही सिमट गयी. सैंकी को मैन ऑफ दि मैच व निट्टू को मैन ऑफ दि सीरीज चुना गया. विजेता बनने पर स्वर्ण इंडिया टीम को ट्राफी के साथ-साथ स्पलेंडर प्रो बाइक, वहीं उप विजेता बबलू इलेवन टीम को एलइडी टीवी प्रदान की गयी. विजेताओं को मंत्री मनोज कुशवाहा, शंकर कुशवाहा व आयोजन अध्यक्ष चंदन कुमार ने पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version