श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

मुजफ्फरपुर. गणतंत्र दिवस की 66वीं वर्षगांठ पर नागरिक मोरचा की ओर से स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिये बलिदान होने वाले शहीदों के सम्मान में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमेश्वरी देवी ने किया. उन्होंने शहीद खुदीराम बोस व प्रफ्फुलचंद्र चाकी के प्रतिमा पर माल्यार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. गणतंत्र दिवस की 66वीं वर्षगांठ पर नागरिक मोरचा की ओर से स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिये बलिदान होने वाले शहीदों के सम्मान में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमेश्वरी देवी ने किया. उन्होंने शहीद खुदीराम बोस व प्रफ्फुलचंद्र चाकी के प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी इन्हीं क्रांति वीरों के शहादत से मिली है. श्री सिन्हा ने शहीदों के सम्मान में यहां एक राष्ट्रीय शहीद संग्रहालय बनाये जाने की मांग की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आयुक्त तिरहुत प्रमंडल अतुल प्रसाद, डॉ सीपी शाही, आशा सिन्हा, महेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद चौधरी, हेमनारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ जगदीश शर्मा, दिग्विजय नारायण सिंह, नागेंद्र नाथ ओझा, अरुण शुक्ला, सत्येंद्र कुमार सत्यन, दिनेश कुमार चौधरी, अजय कुमार, मुन्ना अंसारी, आलोक कुमार कुशवाहा आदि थे. शोक संवेदना प्रकट किया मुजफ्फरपुर. विश्व विख्यात काटूनिष्ट विभूषण से सम्मानित आरके लक्ष्मण के निधन पर नागरिक मोरचा की ओर से गहरी शोक संवेदना प्रकट की गयी. नागरिक मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र उन्हें हमेशा याद करेगा. उन्होंने कहा कि मशहूर काटूनिष्ट जीवन भर लोगों को हंसाते रहे. शोक व्यक्त करने वालों में परमेश्वरी देवी, डॉ सीपी शाही, आशा सिन्हा, महेंद्र श्रीवास्तव, आम प्रकाश तुलस्यान, गोविंद चौधरी, हेमनारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ जगदीश शर्मा, नागेंद्र नाथ ओझा, अरुण शुक्ला, सत्येंद्र कुमार सत्यन, दिनेश कुमार चौधरी, अजय कुमार, मुन्ना अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version