जरूरी ::: मानसून धमाका का स्क्रैच आज भी
– छूटे पाठकों के आग्रह पर प्रभात खबर ने किया पुन: आयोजन – इमलीपट्टी पेट्रोल पंप के समीप सुबह 11 बजे से होगा स्क्रैचमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के मानसून धमाका 2014 का बुधवार को इमलीचट्टी पेट्रौल पंप के समीप स्क्रैच का आयोजन किया गया है. यह आयोजन उन छूटे पाठकों के आग्रह पर किया गया है […]
– छूटे पाठकों के आग्रह पर प्रभात खबर ने किया पुन: आयोजन – इमलीपट्टी पेट्रोल पंप के समीप सुबह 11 बजे से होगा स्क्रैचमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के मानसून धमाका 2014 का बुधवार को इमलीचट्टी पेट्रौल पंप के समीप स्क्रैच का आयोजन किया गया है. यह आयोजन उन छूटे पाठकों के आग्रह पर किया गया है जो पिछले आयोजनों में किसी कारणवश भाग नहीं ले पाये थे. उनके लिए यह अंतिम मौका होगा. वे इमलीचट्टी पेट्रोल पंप के समीप स्क्रैच कूपन आयोजन स्थल पर सुबह के 11 बजे से शाम चार बजे तक आकर अपना कूपन निकाल सकते हैं. मालूम हो कि मानसून धमाका 2014 का गत 17 व 18 जनवरी को शहर के तीन विभिन्न केंद्रों पर कूपन स्क्रैच किये गये थे. दोनों दिन हजारों की संख्या में पाठकों ने भाग लिया और अपना-अपना कूपन निकाल कर स्क्रैच किया. इस निश्चित उपहार योजना में उन्हें कूपन स्क्रैच करने पर हाथों-हाथ उपहार दिया गया. प्रखंड क्षेत्रों में भी इसका आयोजन हुआ. फिर भी शहरी व प्रखंड क्षेत्रों के जो पाठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कूपन स्क्रैच नहीं कर पाये थे, वे सभी बुधवार को कूपन स्क्रैच कर सकते हैं.
