नि:सक्त बच्चों ने भी मनाया गणतंत्र दिवस

फोटो ::: दीपक – शुभम विकलांग सेवा संस्थान में धूमधाम से मना समारोह संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित शुभम विकलांग सेवा संस्थान में सोमवार को नयी उम्मीद मुजफ्फरपुर युवा मंच द्वारा समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसमें शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों एवं नयी उम्मीद परिवार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शुभम विकलांग संस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

फोटो ::: दीपक – शुभम विकलांग सेवा संस्थान में धूमधाम से मना समारोह संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित शुभम विकलांग सेवा संस्थान में सोमवार को नयी उम्मीद मुजफ्फरपुर युवा मंच द्वारा समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसमें शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों एवं नयी उम्मीद परिवार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शुभम विकलांग संस्था की संचालक डॉ संगीता अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर इस संस्था को लोगों की मदद मिलती है. लेकिन नयी उम्मीद ने उनके बच्चों के साथ मिल कर जो कार्यक्रम किया उससे उन्हें बल मिलेगा. मौके पर नयी उम्मीद की ओर से दयानाथ गुप्ता, रवि कुमार, कैलाश प्रसाद चाचान, समाजसेवी भूषण झा, रमण कुमार मेहता, विनोद कुमार गुप्ता, रतन जिम, राज वर्द्धन, विकास कुमार अग्रवाल, राम बाबू शर्मा, गुलिस्ता किशोर गुप्ता, संतोष भगत, राकेश पटेल, सुमित कुमार, संतोष टिबड़ेवाल, संजय राय, सुरेंद्र राय, मुकुल कुमार, शशि भूषण, गणेश प्रसाद साह, मनीष कुमार सोनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version