चोर की मौत मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर मोहल्ला स्थित शनिवार को पंकज कुमार नामक एक चोर की पिटाई स्थानीय लोगों ने कर दी थी. इलाज कराने जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. इस बाबत अहियापुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं शव के पहचान के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर मोहल्ला स्थित शनिवार को पंकज कुमार नामक एक चोर की पिटाई स्थानीय लोगों ने कर दी थी. इलाज कराने जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. इस बाबत अहियापुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं शव के पहचान के बाद मृतक की मां के बयान के बाद शव को उसे सौंप दिया गया.————————————————————–शराब दुकान के कर्मचारी को जेलमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित शराब दुकान पर पांच रुपये के लिए हुई मारपीट में पुलिस ने शराब दुकान कर्मचारी गिरधर पंडित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि, गिरधर को जमालावाद निवासी सुधीर कुमार से मारपीट का आरोपित पाया गया. वह सुधीर द्वारा पांच रुपये नहीं देने के बदले गिरधर ने उसे बोतल चलाकर मार था. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.