पीजी परीक्षा में फरजी छात्र धराया, प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में मंगलवार से शुरू हुए पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक फरजी छात्र को पकड़ा गया. उसकी पहचान औराई निवासी मो मुमताज के रू प में हुई है. वह नकली एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा दे रहा था. उसके खिलाफ विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. देर […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में मंगलवार से शुरू हुए पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक फरजी छात्र को पकड़ा गया. उसकी पहचान औराई निवासी मो मुमताज के रू प में हुई है. वह नकली एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा दे रहा था. उसके खिलाफ विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. देर शाम उसे जेल भेज दिया गया.जानकारी के अनुसार, विवि परीक्षा हॉल में प्रथम पाली में इतिहास के पहले पेपर की परीक्षा चल रही थी. एडमिट कार्ड जांच के दौरान एक ही रौल नंबर के दो परीक्षार्थी पाये गये. दोनों के एडमिट कार्ड की जब बारीकी से जांच की गयी तो एडमिट कार्ड में परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर में अंतर पाया गया. केंद्राधीक्षक डॉ सीपी शुक्ला ने इसकी सूचना तत्काल परीक्षा विभाग को दी. विभाग से एडमिट कार्ड सेक्शन के कर्मी बिनोद मिश्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों एडमिट कार्ड की जांच की तो मुमताज के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी पायी गयी. इसके केंद्राधीक्षक ने विवि थाना को इसकी सूचना दी.