सूरज, ओम व वीर की जीत की तिकड़ी

– एलएनटी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर. सूरज कुमार एलएनटी कॉलेज के सबसे तेज धावक बन गये हैं. मंगलवार को कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तहत हुई एथलेटिक्स स्पर्धा में उसने सौ मीटर की दौड़ 12.58 सेकेंड में पूरी की. रोहित कुमार (13.2 सेकेंड) दूसरे व मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहा. लंबी कूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

– एलएनटी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर. सूरज कुमार एलएनटी कॉलेज के सबसे तेज धावक बन गये हैं. मंगलवार को कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तहत हुई एथलेटिक्स स्पर्धा में उसने सौ मीटर की दौड़ 12.58 सेकेंड में पूरी की. रोहित कुमार (13.2 सेकेंड) दूसरे व मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहा. लंबी कूद व त्रिकूद में भी सूरज पहले स्थान पर रहा. उसके पास चौथा खिताब भी जीतने का मौका था, लेकिन 200 मीटर की दौड़ में वह (30.83 सेकेंड) रू द्र प्रताप सिंह को पराजित नहीं कर सका. रू द्र ने यह दूरी 30.52 सेकेंड में पूरी की. तीसरे स्थान मो अफसर अली को मिला. वीर प्रताप राठौर व ओम दिवाकर ने भी जीत की तिकड़ी पूरी की. वीर प्रताप राठौर ने गोला, भाला व चक्का प्रक्षेपण में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं ओम दिवाकर ने 800 मीटर, 1500 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया. यह जानकारी कॉलेज के क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ इंदुधर झा ने दी.

Next Article

Exit mobile version