मर्कजी जुलूसे गौसिया एक फरवरी को

मुजफ्फरपुर. मर्कजी खानकाह अबादानिया व एदारा ए तेगिया माड़ीपुर के तत्वावधान में सुन्नी मुसलमानों के पीर हजरत गौसे पाक के नाम से प्रचलित ग्यारहवीं शरीफ के पवित्र अवसर पर एक फरवरी को चौथा वार्षिक मर्कजी जुलूसे गौसिया निकाला जायेगा. स्वागत समिति के अध्यक्ष शाह अल्वीयूल कादरी ने बताया कि जुलूस खानकाह अबादानिया व एदारा ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. मर्कजी खानकाह अबादानिया व एदारा ए तेगिया माड़ीपुर के तत्वावधान में सुन्नी मुसलमानों के पीर हजरत गौसे पाक के नाम से प्रचलित ग्यारहवीं शरीफ के पवित्र अवसर पर एक फरवरी को चौथा वार्षिक मर्कजी जुलूसे गौसिया निकाला जायेगा. स्वागत समिति के अध्यक्ष शाह अल्वीयूल कादरी ने बताया कि जुलूस खानकाह अबादानिया व एदारा ए तेगिया से मदरसा रोड होते हुए पावर हाउस चौक, इशहाक चौक, ओवरब्रिज, जूरन छपरा, करबला, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, इस्लामपुर, स्टेशन रोड, मालगोदाम चौक, इमलीचट्टी होकर माड़ीपुर पहुंचेगा.

Next Article

Exit mobile version