अजीजपुर कांड से बिहार हुआ कलंकित : मनोज
सरैया. अजीजपुर कांड से बिहार दुबारा कलंकित हुआ है. इस दाग को जल्द ही धो लिया जायेगा. भागलपुर कांड की तरह अजीजपुर कांड में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. यह बात लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने कही. वे सोमवार को अजीजपुर कांड के पीडि़तों की सुधि लेने पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से […]
सरैया. अजीजपुर कांड से बिहार दुबारा कलंकित हुआ है. इस दाग को जल्द ही धो लिया जायेगा. भागलपुर कांड की तरह अजीजपुर कांड में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. यह बात लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने कही. वे सोमवार को अजीजपुर कांड के पीडि़तों की सुधि लेने पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी व सरकारी राहत कार्य का जायजा लिया. मौके पर मौजूद पीडि़त परिवारों ने मंत्री से चापाकल की कमी होने की शिकायत की. इस पर मंत्री ने लोगों से कहा कि उन्हें सूची तैयार कर दें. इसे पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सौंपेंगे. मौके पर पूर्व जिला पार्षद शत्रुघ्न सहनी, पूर्व मुखिया राजा राय समेत कई लोग थे.