सम उत्थान की बैठक संपन्न
मुजफ्फरपुर. अयोध्या प्रसाद स्थित दिव्यदर्शी संस्थान में सम उत्थान की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने की. इसमें यह जानकारी दी गयी कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना का शुभारंभ 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर मुसहरी प्रखंड के 34 ग्रेड दो कुष्ठ रोगियों को पेंशन देकर परिवहन मंत्री रमई […]
मुजफ्फरपुर. अयोध्या प्रसाद स्थित दिव्यदर्शी संस्थान में सम उत्थान की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने की. इसमें यह जानकारी दी गयी कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना का शुभारंभ 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर मुसहरी प्रखंड के 34 ग्रेड दो कुष्ठ रोगियों को पेंशन देकर परिवहन मंत्री रमई राम करेंगे. इस योजना के तहत ग्रेड दो कुष्ठ रोगियों को प्रति महीने पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये दिये जायेंगे.