अचला सप्तमी पर सूर्य महायज्ञ संपन्न
मुजफ्फरपुर. अचला सप्तमी के अवसर पर सोमवार को चतुर्भुज स्थान मंदिर में महंत नवल किशोर मिश्र की अध्यक्षता में सूर्य महायज्ञ हुआ. जन सहयोग से विश्व कल्याण के लिए वैदिक मंत्रों से गौरी-गणेश पूजन, नवग्रह खोडस मात्री, विशेष कर भगवान सूर्य का वैदिक मंत्रों से पूजन एवं अभिषेक कराया गया. मौके पर राकेश कुमार मिश्र, […]
मुजफ्फरपुर. अचला सप्तमी के अवसर पर सोमवार को चतुर्भुज स्थान मंदिर में महंत नवल किशोर मिश्र की अध्यक्षता में सूर्य महायज्ञ हुआ. जन सहयोग से विश्व कल्याण के लिए वैदिक मंत्रों से गौरी-गणेश पूजन, नवग्रह खोडस मात्री, विशेष कर भगवान सूर्य का वैदिक मंत्रों से पूजन एवं अभिषेक कराया गया. मौके पर राकेश कुमार मिश्र, आचार्य सन्नी पाठक, गिरीश पांडेय, बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रशासक विनय पाठक, नागेंद्र ओझा, त्रिपुरारी मिश्र, रमेश पाठक, रजनीकांत ओझा, सोमनाथ ओझा, अंजनी पाठक आदि मौजूद थे.