प्यार में बाधक बने पिता,तो करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में एमबीबीएस में पढ़ रही छात्रा ने प्रेम संबंध में बाधक बने अपने पिता पर ही अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच के बगल स्थित गांव सहवाजपुर की रहने वाली है. वहीं, उसका प्रेमी पीएमसीएच में एमबीबीएस का ही छात्र है. दोनों की प्रेम संबंध की जानकारी लड़की […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में एमबीबीएस में पढ़ रही छात्रा ने प्रेम संबंध में बाधक बने अपने पिता पर ही अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच के बगल स्थित गांव सहवाजपुर की रहने वाली है. वहीं, उसका प्रेमी पीएमसीएच में एमबीबीएस का ही छात्र है. दोनों की प्रेम संबंध की जानकारी लड़की व लड़का पक्ष के परिवार को भी है. अपनी पढ़ायी पूरा कर दोनों दांपत्य सूत्र में बंधना चाहते है. लेकिन, लड़की के पिता की रजामंदी नहीं है. बेटी की शादी वह किसी दूसरे लड़के से करना चाहते है. लेकिन, लड़की पिता के निर्णय को मानने को तैयार नहीं है. कॉलेज के सूत्रों के अनुसार इसे लेकर परिवार में भी काफी कीच कीच होता रहा है.