पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 18 से, कार्यक्रम जारी
फोटो :: विवि का लोगोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा. इसके लिए विवि परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक व […]
फोटो :: विवि का लोगोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा. इसके लिए विवि परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक व दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए विषयों को आठ ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुए ए में इतिहास, ग्रुप बी में गृह विज्ञान व हिंदी, ग्रुप सी में अर्थशास्त्र व रसायन, ग्रुप डी में मनोविज्ञान व दर्शनशास्त्र, ग्रुप इ में समाजशास्त्र, अंग्रेजी, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान व संस्कृत, ग्रुप एफ में राजनीति विज्ञान, ग्रुप जी में भूगोल, वाणिज्य, बांग्ला व एआइएच एंड सी एवं ग्रुप एच में गणित, जंतु विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, उर्दू, पारसी, संगीत, मैथिली व पीके एंड जे विषय को शामिल किया गया है. ग्रुप ए, सी, इ व जी की परीक्षा प्रथम पाली में व ग्रुप बी, डी, एफ व एच की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है :ग्रुपपेपर-9पेपर-10पेपर-11पेपर-12ए व बी18 फरवरी23 फरवरी27 फरवरी09 मार्चसी व डी19 फरवरी24 फरवरी28 फरवरी10 मार्चइ व एफ20 फरवरी25 फरवरी02 मार्च11 मार्चजी व एच21 फरवरी26 फरवरी03 मार्च12 मार्च
