विधायक के आश्वासन पर देवेंद्र भगत ने तोड़ा अनशन

बंदरा. गायघाट विधायक वीणा देवी के आश्वासन पर बुधवार को देवेंद्र भगत ने अपना अनशन समाप्त कर लिया. बता दें कि मानदेय भुगतान और फर्जी प्रमाण पत्र पर प्रखंड समन्वयक के चयन को रद्द करने के मांग को लेकर सिमरा के देवेंद्र भगत अपने पत्नी और दो बेटों के साथ मंगलवार से प्रखंड कार्यालय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

बंदरा. गायघाट विधायक वीणा देवी के आश्वासन पर बुधवार को देवेंद्र भगत ने अपना अनशन समाप्त कर लिया. बता दें कि मानदेय भुगतान और फर्जी प्रमाण पत्र पर प्रखंड समन्वयक के चयन को रद्द करने के मांग को लेकर सिमरा के देवेंद्र भगत अपने पत्नी और दो बेटों के साथ मंगलवार से प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे थे. मौके पर सीओ इंद्राणी कुमारी, बीइओ हरदेव राय, पंसस रामबृक्ष सहनी, मंजू चौधरी, ठाकुर आलोक सिंह आदि मौजूद थे.छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि वितरितबंदरा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैंगरा में बुधवार को मुख्यमंत्री साइकिल योजना और बालिका पोशाक योजना के राशि का वितरण किया गया. गायघाट विधायक वीणा देवी ने 21 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व 14 छात्राओं के बीच पोशाक योजना के राशि का वितरण किया. मौके पर एचएम अमरनाथ त्रिवेदी, लक्ष्मीनारायण सिंह, मंजू चौधरी, अशोक कुमार सिंह, बैद्यनाथ पाठक, ललन कुमार त्रिवेदी, विनय सिंह, विजय सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version