कर नहीं चुकाने वाले दो कारोबारियों का एकाउंट सील
– सेल टैक्स विभाग ने टाटा इंटरनेशनल व ओम स्टील पर की कारवाई- पांच दर्जन से अधिक कारोबारियों की बनी सूची, एकाउंट होगा सीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग ने टैक्स नहीं देने वाले काराबोरियों का एकाउंट सील करने की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को टाटा इंटरनेशनल व ओम स्टील का एकाउंट सील […]
– सेल टैक्स विभाग ने टाटा इंटरनेशनल व ओम स्टील पर की कारवाई- पांच दर्जन से अधिक कारोबारियों की बनी सूची, एकाउंट होगा सीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग ने टैक्स नहीं देने वाले काराबोरियों का एकाउंट सील करने की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को टाटा इंटरनेशनल व ओम स्टील का एकाउंट सील किया गया. दोनों एजेंसियों पर विभाग का आठ करोड़ बकाया है. विभाग ने टाटा इंटरनेशनल के मुजफ्फरपुर सहित मंुबई का एकाउंट भी सील किया है. इसके अलावा करीब पांच दर्जन ऐसे व्यवसायी हैं, जिनकी सूची बना कर विभाग एकाउंट सील करने की तैयारी में है. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद जो कारोबारी टैक्स नहीं चुका रहे हैं, उनके एकाउंट को सील किया जा रहा है. मुख्यालय के निर्देश पर विभाग ने यह काम शुरू कर दिया है. इसके बाद भी जो व्यवसायी कर नहीं चुकायेंगे, विभाग उनसे सख्ती से निबटेगा. कांटी थर्मल पावर के खिलाफ होगी कार्रवाईसेल टैक्स विभाग कांटी थर्मल पावर के खिलाफ कारवाई करेगा. अधिकारियों की मानें तो कांटी थर्मल पावर विद्युत सप्लाइ मद में 29 करोड़ बकाया है. इसके लिए विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया था. लेकिन कांटी थर्मल पावर की ओर से टैक्स चुकाने की पहल नहीं की गयी है. सूत्रों की मानें तो विभाग थर्मल पावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. इसके लिए मुख्यालय से अनुमति ले ली गयी है.