भाजपा नेत्री का अनशन समाप्त

बोचहां. प्रखंड कार्यालय पर भाजपा नेत्री बेबी कुमारी को आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. इस दौरान भाजपा के कई नेता शामिल हुए. दूसरे दिन पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, वीणा देवी, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, रामसूरत राय, प्रमुख सुभद्रा देवी आदि ने मौके पर पहुंचकर अनशन का समर्थन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

बोचहां. प्रखंड कार्यालय पर भाजपा नेत्री बेबी कुमारी को आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. इस दौरान भाजपा के कई नेता शामिल हुए. दूसरे दिन पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, वीणा देवी, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, रामसूरत राय, प्रमुख सुभद्रा देवी आदि ने मौके पर पहुंचकर अनशन का समर्थन किया. विधायक वीणा देवी ने कहा कि बेबी का संघर्ष बोचहा के लिए विकल्प होगा. अनशन समाप्त कराने के लिए अपर समाहर्ता विभाष चंद्र झा,डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद, बीडीओ रवि रंजन, सीओ दिनेश कुमार के संयुक्त प्रयास के बाद अनशन समाप्त हुआ. बेबी कुमारी ने कहा कि यदि एक माह के भीतर जन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो इस संघर्ष को और तेज किया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, संजीव बिहारी, आदर्श कुमार, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version