पंजाब केसरी का जीवन अनुकरणीय

फोटो माधवनागरिक मोरचा ने जयंती समारेाह कर लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती पर बुधवार को नागरिक मोरचा की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. भारत माता नमन स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक सचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

फोटो माधवनागरिक मोरचा ने जयंती समारेाह कर लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती पर बुधवार को नागरिक मोरचा की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. भारत माता नमन स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक सचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लाला लाजपत राय का जीवन देश वासियों के लिए अनुकरणीय है. उनके ओजस्वी भाषण से युवकों में स्वतंत्रता प्राप्ति की ललक जगी थी. वे वास्तव में महानायक व राष्ट्र निर्माता थे. युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता डॉ डीपी शाही ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत को हिला देने वाले पंजाब केसरी पर देश को गर्व है. मातृभूमि की स्वतंत्रता ही उनका लक्ष्य था. इसकी प्राप्ति के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, महेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तुलस्यान, गोविंद चौधरी, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, डॉ जगदीश शर्मा, शिवजी सहनी, विनय कुमार मिश्र, रामवृक्ष राम चकुपरी, डॉ प्रवीण कुमार मिश्र प्रमुख रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version