जमीन लिखवाने को लेकर मारपीट व रोड़े बाजी

– मीनापुर थाना के तुर्की खरारू गांव का मामला- दो धूर जमीन के लिए हुई मारपीट- जमीन लिखवाने पहुंचे थे रजिस्ट्री कार्यालय- राम विनोद राय ने जताया विरोध- दोनों पक्षों ने की नगर थाना में शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसमाहरणालय से सटे रजिस्ट्री कार्यालय में 16 धूर जमीन लिखवाने को ले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 11:02 PM

– मीनापुर थाना के तुर्की खरारू गांव का मामला- दो धूर जमीन के लिए हुई मारपीट- जमीन लिखवाने पहुंचे थे रजिस्ट्री कार्यालय- राम विनोद राय ने जताया विरोध- दोनों पक्षों ने की नगर थाना में शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसमाहरणालय से सटे रजिस्ट्री कार्यालय में 16 धूर जमीन लिखवाने को ले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें घटना में दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इधर, दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की छनबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, मीनापुर थाना के तुर्की खरारू गांव निवासी नंदू राय अपनी जमीन बेचने रजिस्ट्री कार्यालय राज देव राय के साथ पहुंचे थे. उन्होंने दो लाख रुपये अग्रिम के तौर पर लिया था. जमीन बेचने के लिए कागज तैयार करने के लिए कातिब के यहां दोनों पहुंचे. वहां गांव के राम विनोद राय अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ पहले से पहुंचे हुए थे. नंदू व राम विनोद में जमीन को लेकर बहस हुई व दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. इसे देख दोनों के समर्थक भी आपस में भीड़ गये. साथ ही एक दूसरे पर रोड़े बरसाने लगे. इसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. नगर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका. नंदू की मां का किया अपहरणनंदू राय के भाई श्री नारायण राय ने विनोद राय पर अपनी मां महेंद्री देवी के अपहरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दो दिन से वह लापता है. उनको आशंका है कि विनोद राय ने जमीन लिखवाने के नियत से अपहरण कर लिया है. वह बाजार आयी थी. जीरोमाइल चौक से लापता हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version