सकरा. प्रखंड के मिश्रौलिया गांव में बुधवार को एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने विवादित भूमि पर झोंपड़ी लगाकर कब्जा किये जाने के मामले में जांच की. इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने दोनों पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किये. कब्जा करने वाले मो कासीम ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वज मो हनीफ व मो हदीश के नाम से भूदान कमेटी की ओर से 1956 में मिली थी. लेकिन इस पर आज तक कब्जा नहीं मिला. इस जमीन को तत्कालीन मुखिया श्रीकांत झा ने अपने नाम से सर्वे करा लिया है. 1956 से पूर्व यह जमीन दरभंगा महाराज की बतायी जा रही है. वर्ष 1991 से इस जमीन पर कब्जा किया गया था. वहीं दूसरे पक्ष के नीलांबर झा ने बताया कि इस जमीन पर वर्ष 1991 से पूर्व मैंने शीशम का पेड़ लगाया था. जिसे लोगों ने काटकर कब्जा कर लिया. न्यायालय में जाने पर फैसला मेरे पक्ष में आया. दोनों पक्ष के लोगों का बयान लेने के बाद एसडीओ ने तत्काल शांति व्यवस्था बनाये रखने की बात कही. साथ दोनों पक्षों को कागजात के साथ तलब किया. मौके पर प्रमुख अनिल राम, सुजीत चौधरी, मनोरंजन कुमार आदि थे.
अधिकारियों ने लिया विवादित भूमि का जायजा
सकरा. प्रखंड के मिश्रौलिया गांव में बुधवार को एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने विवादित भूमि पर झोंपड़ी लगाकर कब्जा किये जाने के मामले में जांच की. इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने दोनों पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किये. कब्जा करने वाले मो कासीम ने बताया कि यह जमीन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है