संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीपीआइ एमएल न्यू डेमोक्रसी के चार सदस्यीय जांच दल ने सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर के बुधवार को मुखिया मनोज बैठा के घर जाकर संजीत कुमार चौधरी के हत्या किये जाने मामले की जांच की. जांच दल में जिला कमेटी सचिव रूदल कुमार, मन ोज कुमार मिश्रा, राम वृक्ष राम तथा इपटू के सदस्य सुरेश दास कनौजिया शामिल थे. जांच दल के सदस्यों ने कहा कि मृतक संजीत कुमार का गलत नाम संजीव कुमार प्रचारित किया जा रहा है. मृतक अपराधि छवि का व्यक्ति नहीं था. कुछ राजनैतिक दल के लोग उक्त मुखिया द्वारा सकरा थाना में दर्ज कांड संख्या 106/14 को दुश्मनी का कारण बता रहे है. लेकिन उस कांड में मृतक अभियुक्त नहीं था. मृतक एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी में काम करता था. जांच दल ने बताया घटना स्थल पर गोली चलने की बात कही गई लेकिन वहां एक भी खोखा नहीं मिला. ऐसे में मुखिया के कथन को संदेहास्पद बताता है. वहीं जांच दल ने इसकी पूरी रिपोर्ट सकरा थानाध्यक्ष को सौंपी. जिसमें कई बिंदुओं पर सवाल उठाते हुए पुन जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
Advertisement
संजीत के हत्या की सीपीआइ एमल के सदस्यों ने की जांच
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीपीआइ एमएल न्यू डेमोक्रसी के चार सदस्यीय जांच दल ने सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर के बुधवार को मुखिया मनोज बैठा के घर जाकर संजीत कुमार चौधरी के हत्या किये जाने मामले की जांच की. जांच दल में जिला कमेटी सचिव रूदल कुमार, मन ोज कुमार मिश्रा, राम वृक्ष राम तथा इपटू के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement