रजवारा पुल निर्माण के लिए 11 से आमरण अनशन
– बोचहां विकास मोरचा के संयोजक ने दिया ज्ञापन – पुल निगम के वरीय परियोजना अभियंता को सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरपुर. बोचहां विकास मोरचा के संयोजक दीपलाल राम ने पुल निगम के वरीय परियोजना अभियंता को ज्ञापन देकर बूढ़ी गंडक नदी के रजवाराघाट पर आरसीसी पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. साथ […]
– बोचहां विकास मोरचा के संयोजक ने दिया ज्ञापन – पुल निगम के वरीय परियोजना अभियंता को सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरपुर. बोचहां विकास मोरचा के संयोजक दीपलाल राम ने पुल निगम के वरीय परियोजना अभियंता को ज्ञापन देकर बूढ़ी गंडक नदी के रजवाराघाट पर आरसीसी पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. साथ ही प्रक्रिया शुरू नहीं करने पर 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की चेतावनी दी है. ज्ञापन में दीपलाल ने कहा कि 19 नवंबर को अनशन समाप्त कराने के बाद जिला प्रशासन की ओर से पुल निर्माण के लिए आपको पत्र निर्गत किया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे बूढ़ी गंडक नदी के रजवारा घाट से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने-जाने में कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.