विवि में तीन साल से एक ही जगह जमे कर्मी हटेंगे

फोटो :: विवि का लोगो- कुलपति के आदेश पर तैयार हो रही सूची- बीबी लाल कमेटी ने की थी तबादले की अनुशंसासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में तीन या उससे अधिक सालों से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों का जल्द ही तबादला होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

फोटो :: विवि का लोगो- कुलपति के आदेश पर तैयार हो रही सूची- बीबी लाल कमेटी ने की थी तबादले की अनुशंसासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में तीन या उससे अधिक सालों से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों का जल्द ही तबादला होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के आदेश पर इसकी सूची तैयार की जा रही है. इसके दायरे में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के आने की आशंका है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने भी इसकी पुष्टि की है. सूत्रों की मानें तो तबादले की सूची में तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर काबिज अधिकारियों को भी शामिल किया जा रहा है. कुलपति के मुख्यालय लौटने पर तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी.गौरतलब है कि बीते साल बीबी लाल कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर जमे तमाम सहायक, जो महत्वपूूर्ण फाइल देखते हैं, के तबादले की अनुशंसा की थी. खासतौर पर कमेटी के निशाने पर परीक्षा विभाग के कर्मी थे. उसने कुलपति से तमाम कर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर, जरू रत पड़ने पर सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के तबादले की सलाह दी थी. हालांकि यह उतना आसान नहीं होगा. बीते साल विवि प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया था. लेकिन कर्मचारी संघ के दबाव पर उन्हें अपना फैसला वापस लेने को मजबूर होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version