एमएसकेबी में विशेष शिविर शुरू
मुजफ्फरपुर. एमएसकेबी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में विशेष शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के उद्देश्य व विशेष शिविर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, विशेष शिविर का मकसद स्वयंसेवियों में अनुशासन व शिष्टाचार के गुण […]
मुजफ्फरपुर. एमएसकेबी कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में विशेष शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने किया. मौके पर उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के उद्देश्य व विशेष शिविर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, विशेष शिविर का मकसद स्वयंसेवियों में अनुशासन व शिष्टाचार के गुण का विकास करना है. स्वयंसेवियों को डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह, मंच संचालन प्रो विमल कुमार सिन्हा, स्वागत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रईस व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राधा सिन्हा ने किया. मौके पर प्रो राम जन्म ठाकुर, डॉ मनेंद्र, डॉ जलालुद्दीन, डॉ लोकमान्य रवींद्र प्रताप, प्रभात सिन्हा, अनुराधा प्रधान, किरण साहू, सुधीर चंद्र वर्मा, निशांत शेखर सहित अन्य लोग मौजूद थे.