सेल टैक्स ने जब्त किया लाखों का पान मसाला
विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर की छापेमारीजब्त किये गये बिना परमिट उतारे गये पान मसाला के 57 बोरेवास्तविक मूल्यांकन के बाद पेनाल्टी सहित वसूला जायेगा करमुजफ्फरपुर. बिना परमिट रेलवे से सामान मंगाने वाले कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को सेल टैक्स विभाग ने पान मसाला के 57 बोरे […]
विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर की छापेमारीजब्त किये गये बिना परमिट उतारे गये पान मसाला के 57 बोरेवास्तविक मूल्यांकन के बाद पेनाल्टी सहित वसूला जायेगा करमुजफ्फरपुर. बिना परमिट रेलवे से सामान मंगाने वाले कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को सेल टैक्स विभाग ने पान मसाला के 57 बोरे जब्त किये. ये बोरे स्टेशन पर उतार कर बाहर लाये जा रहे थे. पान मसाला की कीमत 25 लाख से अधिक बतायी जा रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना था कि अभी कीमत का मूल्यांकन नहीं हुआ है. मूल्यांकन के बाद कर व पेनाल्टी वसूला जायेगा. फिलहाल बोरे को जब्त कर सेल टैक्स विभाग के कार्यालय में रखा गया है. सेल टैक्स विभाग के तिरहुत व सारण प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन के निर्देश पर अधिकारियों की टीम सुबह में ही स्टेशन का जायजा लेने के लिए पहुंच गयी थी. इस बीच अधिकारियों की नजर पार्सल के समीप रखे बोरे पर पड़ी. जिसे कारोबारी बाहर ले जाने की तैयारी में थे. पान मसाला का बोरा देख कर अधिकारियों ने टैंपों चालकों से परमिट के बारे में पूछा. परमिट नहीं मिलने पर बोरे को जब्त कर लिया गया.