पारू में गिरफ्तारी के विरोध में अनशन

पारू. सरैया के अजीजपुर कांड के मामले में थाना क्षेत्र से मोहजमा से गिरफ्तार लोगों के परिजन व ग्रामीण प्रखंड परिसर में अनशन पर बैठ गए. गिरफ्तार लोगों की पत्नी राजमती देवी, निलम देवी, चंपा देवी एवं किसमतीया देवी ने बताया कि उन लोगों के पति निर्दोष हैं. इन लोगों को साजिश के तहत फंसाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

पारू. सरैया के अजीजपुर कांड के मामले में थाना क्षेत्र से मोहजमा से गिरफ्तार लोगों के परिजन व ग्रामीण प्रखंड परिसर में अनशन पर बैठ गए. गिरफ्तार लोगों की पत्नी राजमती देवी, निलम देवी, चंपा देवी एवं किसमतीया देवी ने बताया कि उन लोगों के पति निर्दोष हैं. इन लोगों को साजिश के तहत फंसाया गया है. जब तक उन लोगों के निर्दोष पति को छोड़ा नहीं जाएगा अनशन पर बैठे रहेंगे. वही अनशन की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शफीर आलम सदलबल पहुंचे. धरना स्थल पर सीओ अजय कुमार भी मौजूद रहे. इधर पीएचसी के डॉक्टर राजेश कुमार ने अनशनकारियों की जांच की. उन्होंने बताया कि राजमती देवी का रक्तचाप गिरता जा रहा है. वहीं बुखार भी है. राजमती देवी को स्लाईन चढ़ाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version