पोशाक व साइकिल राशि के लिए छात्रों ने किया हंगामा

सिमरा मझौलिया उच्च विद्यालय का मामला- छात्रों ने कहा, टालमटोल कर रहे प्रधानाध्यापक- प्रधानाध्यापक बोले, नहीं मिली पूरी राशिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सिमरा मझौलिया प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय में गुरुवार को पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशि के लिए हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

सिमरा मझौलिया उच्च विद्यालय का मामला- छात्रों ने कहा, टालमटोल कर रहे प्रधानाध्यापक- प्रधानाध्यापक बोले, नहीं मिली पूरी राशिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सिमरा मझौलिया प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय में गुरुवार को पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशि के लिए हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि उन्हें न तो पोशाक राशि दी जा रही है, न छात्रवृत्ति और साइकिल राशि. जब भी इसके बारे में पूछा जाता है, तब प्रधानाध्यापक एक-दो दिन का समय मांग लेते हैं. वे लगभग डेढ़ महीने से टालमटोल कर रहे हैं. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय के छात्रों की पोशाक राशि अभी तक आयी ही नहीं है. नौवीं व दसवीं कक्षा के सभी छात्रों की छात्रवृत्ति राशि नहीं आयी. इसी तरह पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए केवल साइकिल राशि आयी और दलित-महादलित वर्ग के छात्रों की राशि नहीं आयी. ऐसे में वितरण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. इसलिए उन्हें नहीं बांटा जा रहा है. उनकी कोशिश है कि सभी छात्रों की राशि आ जाये तो एक साथ उसका वितरण कर दें. इसके लिए प्रायोजित तरीके से प्राय: हल्ला-हंगामा करवाया जाता है. प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि बंट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version