बेटी ने दी डॉक्टर पिता को मुखाग्नि

फोटो दीपक- ब्रह्मपुरा निवासी डॉ विनोद शाही का प्रशांत हॉस्पिटल में हुआ निधन- लंबे समय से चल रहा था इलाज, किडनी फेल होने से हुई मौत- डॉक्टर शाही अपने पीछे छोड़ गये पत्नी व दो बेटियां- बड़ी बेटी 14 वर्षीया रीमा ने पिता की अंतिम इच्छा किया पूरा, दी मुखाग्निवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भारतीय संस्कृति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

फोटो दीपक- ब्रह्मपुरा निवासी डॉ विनोद शाही का प्रशांत हॉस्पिटल में हुआ निधन- लंबे समय से चल रहा था इलाज, किडनी फेल होने से हुई मौत- डॉक्टर शाही अपने पीछे छोड़ गये पत्नी व दो बेटियां- बड़ी बेटी 14 वर्षीया रीमा ने पिता की अंतिम इच्छा किया पूरा, दी मुखाग्निवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भारतीय संस्कृति में पिता की मौत के बाद बेटा मुखाग्नि देता है. माना जाता है कि इससे पिता की आत्मा को शांति मिलती है, लेकिन ब्रह्मपुरा निवासी 62 वर्षीय डॉक्टर विनोद कुमार शाही के निधन के बाद उनकी बेटी ने रीमा ने उन्हें मुखाग्नि दी. डॉ शाही को दो बेटियां ही थी. गुरुवार को अंतिम सांस लेने से पहले उन्होंने कहा था कि उनके निधन के बाद मुखाग्नि उनकी बेटी ही देगी. उनकी इच्छा का ख्याल रखते हुए बेटी ने उन्हें मुखाग्नि दी. डॉ विनोद शाही काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज प्रशांत हॉस्पिटल में चल रहा था. गुरुवार को किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया. इनके परिवार के लिए यह दुखद संयोग था कि इनके रिश्तेदार इंडिया में नहीं रहते. स्व.शाही की एक बहन है जो अमेरिका में रहती है. इस कारण मुहल्ले के लोगों ने इनके अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था की. उसके बाद सिकंदरपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें आस पड़ोस के लोग शामिल हुए. पड़ोसी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डॉक्टर साहब के परिवार में उनकी पत्नी नीलम शाही व दो बेटियां हैं. छोटी बेटी नेहा की उम्र 10 वर्ष है. उनकी इच्छा के अनुसार मुखाग्नि उनकी बेटी रीमा से दिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version