मुजफ्फरपुर. लखनऊ की कंपनी सॉफ्ट प्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने लगातार दूसरे दिन शहर में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया. गुरुवार को कंपनी के प्रतिनिधि आरडीएस कॉलेज पहुंचे. यहां लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर सात अभ्यर्थियों का चयन फाइनल एचआर राउंड के लिए हुआ. चयनित अभ्यर्थियों में छंदिता वर्मा, पवन कुमार, विवेक कुमार राय, संजीत कुमार, सुधांशु कुमार, अमरनाथ कुमार व गणेश कुमार शामिल हैं. ये सभी बीसीए फाइनल इयर के छात्र हैं. कंपनी के प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबंधक अली अंबर व सॉफ्टवेयर डेवलपर रोहित कुमार ने बताया कि जल्द ही चयनित सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ बुलाया जायेगा. शुक्रवार को कंपनी विवि गणित विभाग में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन करेगी. मौके पर कोर्स समन्वयक डॉ सीएस राय, नवीन कुमार व सच्चिदानंद प्रसाद मौजूद थे.
आरडीएस में कैंपस सेलेक्शन, सात का चयन
मुजफ्फरपुर. लखनऊ की कंपनी सॉफ्ट प्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने लगातार दूसरे दिन शहर में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया. गुरुवार को कंपनी के प्रतिनिधि आरडीएस कॉलेज पहुंचे. यहां लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर सात अभ्यर्थियों का चयन फाइनल एचआर राउंड के लिए हुआ. चयनित अभ्यर्थियों में छंदिता वर्मा, पवन कुमार, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है