ुऔराई मे पूर्व सांसद का जनसंपर्क
औराई. पूर्व सांसद डॉ अर्जन राय ने गुरुवार को प्रखंड के बभनगावां पश्चिमी, हरणी टोला व नयागांव, हरपुर बेसी, उसरी बेसी गांव में जाकर जनसंपर्क लोगों से किया. वहीं बभनगावां में बैठक कर विस्थापितों की पुनर्वास की समस्या का जल्द से जल्द निदान करवायेंगे, उतरी व दक्षिणि बांध को सोलिंग करवाया जाएगा. उनके साथ मो […]
औराई. पूर्व सांसद डॉ अर्जन राय ने गुरुवार को प्रखंड के बभनगावां पश्चिमी, हरणी टोला व नयागांव, हरपुर बेसी, उसरी बेसी गांव में जाकर जनसंपर्क लोगों से किया. वहीं बभनगावां में बैठक कर विस्थापितों की पुनर्वास की समस्या का जल्द से जल्द निदान करवायेंगे, उतरी व दक्षिणि बांध को सोलिंग करवाया जाएगा. उनके साथ मो जहांगीर, लालबाबु राय, बाबर अली राईन, मो हिरा, मो जावेद समेत कई लोग थे. वहीं हरपुर बेसी में जाकर बिजली का उदघाटन किया और आज से बिजली शुरू हो गई