सकरा में रविदास जयंती का आयोजन
फोटो::::::::सकरा. प्रखंड के सुजाबलपुर चौक स्थित विश्राम गृह परिसर में गुरुवार को रविदास जयंती का उद्घाटन भाजपा महादलित मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन राम ने किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास ने भक्ति आंदोलन को नयी दिशा दी. उन्हें लोग समाज सुधारक के रूप में जानते हैं. उन्होंने […]
फोटो::::::::सकरा. प्रखंड के सुजाबलपुर चौक स्थित विश्राम गृह परिसर में गुरुवार को रविदास जयंती का उद्घाटन भाजपा महादलित मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन राम ने किया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास ने भक्ति आंदोलन को नयी दिशा दी. उन्हें लोग समाज सुधारक के रूप में जानते हैं. उन्होंने लोगों से संत के मार्गों पर चलने की अपील की. समारोह को भाजपा नेता नंद किशोर चौधरी, संजय राम, जवाहर लाल शर्म, पितांबर सिंह, परशुराम मिश्र, अवधेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष कुमार, मालती देवी, जीतलाल राम, रमेशराम, सकलदेच राम, आदि ने संबोधित किया. सकरा में अल्टो चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा सकरा. थाना क्षेत्र के सुजाबलपुर चौक स्थित निरीक्षण भवन परिसर से अल्टो चोरी के आरोप में गुरुवार को निरीक्षण भवन के कर्मी राजेंद्र किशोर दत्ता के पुत्र आशीष कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 16 जनवरी को सुजबलपुर गांव से मंजय कुमार की आल्टो दरवजे से चोरी हो गयी थी. श्री कुमार को पकड़े गए युवक का आल्टो चोरी करने का का शाक हुआ. लोगों ने युवक से पूछ ताछ की. हालांकि वह चोरी की बात से इनकार करता रहा. अंत में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.