कटरा में प्रेम प्रसंग में युवक गिरफ्तार
कटरा. थाना क्षेत्र के धनौर निवाी गुड्ड राय को पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि युवक पर गांव की ही एक विवाहिता ने शादी की नियत से यौन शौषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कटरा बीडीओ ने दिया योगदानकटरा. नवनियुक्त बीडीओ […]
कटरा. थाना क्षेत्र के धनौर निवाी गुड्ड राय को पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि युवक पर गांव की ही एक विवाहिता ने शादी की नियत से यौन शौषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कटरा बीडीओ ने दिया योगदानकटरा. नवनियुक्त बीडीओ दीपक राम ने गुरुवार को योगदान दिया. इसके साथ ही बीडीओ ने कर्मियों को विभागीय कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बेरई उत्तरी के मुखिया लाल बाबू बैठा, भाजपा राजीव कुमार, अमित कुमार शर्मा, दशरथ रामख् विमल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.