पांच योजनाओं के लिए 2.24 करोड़ का भेजा प्रस्ताव
– नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया प्रस्ताव – आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क का होगा निर्माण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम क्षेत्र की पांच नयी योजनाओं के लिए नगर आयुक्त ने सरकार को डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भेजा है. इसमें नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं की स्वीकृति के साथ इस पर खर्च होने […]
– नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया प्रस्ताव – आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क का होगा निर्माण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम क्षेत्र की पांच नयी योजनाओं के लिए नगर आयुक्त ने सरकार को डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव भेजा है. इसमें नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने योजनाओं की स्वीकृति के साथ इस पर खर्च होने वाले 2.24 करोड़ रुपये का डिमांड किया है. चयनित योजनाओं में पीसीसी सड़क के साथ आरसीसी नाला का निर्माण करना है. नगर विकास एवं आवास विभाग से मंजूरी मिलने और राशि आवंटित होने के बाद प्रस्तावित योजनाओं का कार्य टेंडर के बाद प्रारंभ होगा. ये हैं प्रस्तावित योजनाएं – 39.70 लाख से वार्ड नंबर 12 के श्रीराम नगर में विनय झा के घर से सुभाष सिंह के घर होते हुए तेज सिंह, ललित वर्मा, शैलेंद्र सिंह, रामबली सिंह के घर से पीएचइडी कैंपस के बगल होते हुए मन के निकट कलभर्ट तक दो हजार फीट लंबा नाला निर्माण – 61.68 लाख से वार्ड नंबर 22 के प्रभात सिनेमा चौक से छोटी कल्याणी होते हुए मुख्य बड़े नाले के कलभर्ट तक आरसीसी नाला का निर्माण – 61.57 लाख से वार्ड नंबर 26 के चंद्रलोक चौक के पास गिरिजा बुक दुकान से अमीन डेयरी तक भाया एलाइड इंजीनियरिंग आरसीसी नाला का निर्माण – 16.76 लाख से वार्ड 45 के अमरूद बगान मुख्य सड़क का पीसीसी निर्माण