25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व अन्य पर न्यायालय में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा निवासी व मनरेगा मजदूर पृथ्वी राम ने गुरुवार को ठगी, जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया. इसमें मुखिया ग्राम पंचायत राज अली नेउरा के लाल बाबू प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक रामचंद्र राम, जमालाबाद पोस्ट ऑफिस के तत्कालीन डाकबाबू नवल प्रसाद व दाउद छपड़ा पोस्ट ऑफिस […]

मुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा निवासी व मनरेगा मजदूर पृथ्वी राम ने गुरुवार को ठगी, जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया. इसमें मुखिया ग्राम पंचायत राज अली नेउरा के लाल बाबू प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक रामचंद्र राम, जमालाबाद पोस्ट ऑफिस के तत्कालीन डाकबाबू नवल प्रसाद व दाउद छपड़ा पोस्ट ऑफिस के डाकबाबू महेंद प्रसाद को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी पृथ्वी राम ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2011 से अबतक मेरे साथ 55 मजदूरों ने मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत राज अली नेउरा में काम किया है. इसके तहत हम मजदूरों का खाता डाकघर दाउदपुर छपरा व जमालाबाद में मुखिया लाल बाबू प्रसाद ने खुलवाया. मुखिया प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं करते थे. वे बोलते थे कि बाद में हिसाब हो जायेगा. मुखिया ने मेरे साथ अन्य मजदूरों से जाली हस्ताक्षर करवा कर आठ लाख 69 हजार 328 रुपये की निकासी पोस्टमास्टर की मिलीभगत से कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें