आज से बंटेगी कुष्ठ कल्याण योजना की राशि
मुजफ्फरपुर. सम उत्थान के अध्यक्ष कमलेश दिव्यदर्शी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मुशहरी ब्लॉक के 34 कुष्ठ प्रभावित ग्रेड टू की राशि आ गयी है. कुष्ठ रोगी 30 जनवरी को दो बजे मुशहरी ब्लॉक पहुंच कर बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना की राशि प्राप्त करें. कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 1500 रुपये भरण […]
मुजफ्फरपुर. सम उत्थान के अध्यक्ष कमलेश दिव्यदर्शी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मुशहरी ब्लॉक के 34 कुष्ठ प्रभावित ग्रेड टू की राशि आ गयी है. कुष्ठ रोगी 30 जनवरी को दो बजे मुशहरी ब्लॉक पहुंच कर बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना की राशि प्राप्त करें. कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 1500 रुपये भरण पोषण के लिए सरकार की ओर से दिये जा रहे हैं. इस राशि वितरण का परिवहन मंत्री रमई राम के हाथों होगा.