सड़क हादसे में पताही के मुखिया पति की मौत

फोटो : दीपक डुमरी फोरलेन पर बारमतपुर की घटना- चालक के नियंत्रण खोने से हुई घटना- घायल तीन लोग एसकेएमसीएच रेफर – पताही से तुर्की के रामचंद्रा गांव जा रहे थेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के डुमरी फोरलेन पर बारमतपुर के पास गुरुवार की शाम स्कार्पियो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:02 PM

फोटो : दीपक डुमरी फोरलेन पर बारमतपुर की घटना- चालक के नियंत्रण खोने से हुई घटना- घायल तीन लोग एसकेएमसीएच रेफर – पताही से तुर्की के रामचंद्रा गांव जा रहे थेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के डुमरी फोरलेन पर बारमतपुर के पास गुरुवार की शाम स्कार्पियो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन जख्मी हो गये. मृतक की पहचान पताही पंचायत के मुखिया सीता देवी के पति रामविलास राम के रूप मेें की गयी है. देर रात तीनों जख्मी को सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था. मुखिया पति की मौत की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग एसकेएमसीएच में जुटे थे. देर रात शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि पताही पंचायत की मुखिया सीता देवी के पति रामविलास राम अपनी स्कॉर्पियो से बेटी के घर तुर्की ओपी के रामचंद्रा गांव जा रहे थे. गाड़ी पर वैशाली जिले के मदरना निवासी चालक वसंत पासवान, पताही मधुबनी निवासी राहुल व पताही महम्मदपुर निवासी दीपक भी सवार थे. शाम साढ़े चार बजे के आसपास डुमरी फोरलेन पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी के कई बार पलटी मारने से मुखिया पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि तीनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सिटी स्कैन के लिए तीनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वार्ड सदस्य संजय ने बताया कि रामविलास राम काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.

Next Article

Exit mobile version