कालेकर जैसे लोगों में जिंदा है ईमानदारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुहशरी अंचल के सरकारी कर्मी केके कालेकर जैसे लोगों में आज भी ईमानदारी जिंदा है. गुरुवार को छाता चौक इन्हें एस्सेल कंपनी के कर्मचारी गौतम कुमार शुक्ला का पर्स गिरा हुआ मिला. जिसे लेकर वह प्रभात खबर के कार्यालय पहुंचे. पर्स में कई महत्वपूर्ण कागजात थे, पर्स में एस्सेल संबंधी कागजात मिलने के बाद […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुहशरी अंचल के सरकारी कर्मी केके कालेकर जैसे लोगों में आज भी ईमानदारी जिंदा है. गुरुवार को छाता चौक इन्हें एस्सेल कंपनी के कर्मचारी गौतम कुमार शुक्ला का पर्स गिरा हुआ मिला. जिसे लेकर वह प्रभात खबर के कार्यालय पहुंचे. पर्स में कई महत्वपूर्ण कागजात थे, पर्स में एस्सेल संबंधी कागजात मिलने के बाद गौतम को फोन करके उनका पर्स दिलवाकर कालेकर अपने घर वापस लौटे. वहीं गौतम ने तहे दिल से कालेकर का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्होंने तो पर्स की उम्मीद छोड़ दी थी.