फोटो :: पंचायत से लेकर जिला तक संघर्ष करेगी लोजपा
फोटो माधव 10संवाददाता, मुजफ्फरपुरआम जन से लेकर व्यवसायियों के हित के लिए लोजपा पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष का काम करेगी. उक्त बातें लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मो हुसैन अंसारी ने गुरुवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्तामें कही. उन्होंने कहा कि नीतीश, मांझी सरकार […]
फोटो माधव 10संवाददाता, मुजफ्फरपुरआम जन से लेकर व्यवसायियों के हित के लिए लोजपा पंचायत से लेकर जिला स्तर तक संघर्ष का काम करेगी. उक्त बातें लोजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मो हुसैन अंसारी ने गुरुवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्तामें कही. उन्होंने कहा कि नीतीश, मांझी सरकार में प्रशासन पूरी तहर बेलगाम हो गई है. आये दिन व्यवसायियों के खिलाफ अपहरण, चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ी है जो चिंता का विषय है. अब व्यवसायी प्रकोष्ठ इसको लेकर संघर्ष करेगा. वहीं 15 दिनों के भीतर पं चायत से लेकर जिला स्तर तक संगठन का विस्तार कर दिया जायेगा. प्रेसवार्ता के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो, प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा, राष्ट्रीय युवा सचिव इमतेयाज अहमद, दलित सेना के अध्यक्ष अवधेश पासवान ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मो हुसैन अंसारी को बधाई दी और कहा कि इनके नेतृत्व में व्यवसायी प्रकोष्ठ अकेला जिला में 50 हजार सदस्य बनाने का काम करेगी. वहीं बेला औद्योगिक क्षेत्र की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ क्रांति सिंह, जिलाध्यक्ष निरा देवी, मो अब्दुल रहमान, अशोक कुमार सिंह, अहमद अंसारी, राकेश कुमार, गुल्टेन पासवान, अजय सिंह, कुमोद पासवान, गौड़ी नंदन पासवान, बंटी ठाकुर आदि मौजूद थे.