नुक्कड़ नाटक से एकता व भाइचारा का संदेश

फोटोगांधी की पुण्यतिथि पर इप्टा ने की ‘बापू के सपने’ की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर शुक्रवार को इप्टा ने ‘बापू के सपने’ नाटक की प्रस्तुत कर लोगों को भाईचारा व एकता के साथ देश का विकास करने की सीख दी. छाता बजार स्थित बापू की प्रतिमा स्थल के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

फोटोगांधी की पुण्यतिथि पर इप्टा ने की ‘बापू के सपने’ की प्रस्तुतिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर शुक्रवार को इप्टा ने ‘बापू के सपने’ नाटक की प्रस्तुत कर लोगों को भाईचारा व एकता के साथ देश का विकास करने की सीख दी. छाता बजार स्थित बापू की प्रतिमा स्थल के पास आयोजित नुक्कड़ नाटक में बापू के सिद्धांतों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इसमें धार्मिक उन्माद व विध्वंस के बजाये सकारात्मक सोच के साथ प्रेम के साथ रहने की सीख दी गयी. पात्रगत अभिनय में विकास कुमार, नीतेश कुमार, राहुल कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार व मुकेश कुमार ने बेहतर अभिनय किया. नाटक से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी राम संजीवन ठाकुर, इप्टा के सचिव अजय कुमार विजेता, अशोक भारती, श्रवण कुमार, रेखा जायसवाल सहित अन्य कलाकारों ने नाटक के मूल तत्वों से लोगों का परिचय कराया.

Next Article

Exit mobile version