दो फरवरी तक भरे जायेंगे पीजी थर्ड सेमेस्टर के फॉर्म
– छात्रों के अनुरोध पर विवि प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है. परीक्षा फॉर्म अब दो फरवरी तक भरे जायेंगे. विवि प्रशासन के इस निर्णय से दर्जनों छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी. जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे, […]
– छात्रों के अनुरोध पर विवि प्रशासन ने उठाया कदम संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है. परीक्षा फॉर्म अब दो फरवरी तक भरे जायेंगे. विवि प्रशासन के इस निर्णय से दर्जनों छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी. जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे, उन्हें अंतिम मौका दिया गया है. पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 28 जनवरी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 जनवरी निर्धारित थी. यह हास्यास्पद स्थिति बनने से दर्जनों छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ रहा था. ऐसे में गुरुवार को छह दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक से फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि कुलपति से आदेश मिलने के बाद पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दो फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी.