एमआइटी,ब्रह्मपुरा व बैरिया फीडर से आज नहीं मिलेगी बिजली

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एमआइटी कैंपस, ब्रह्मपुरा व बैरिया स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी फीडर के लोड बंटवारे व एबी बंच केबल लगाने की वजह से पहुंच रही. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि एमआईटी कैंपस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एमआइटी कैंपस, ब्रह्मपुरा व बैरिया स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी फीडर के लोड बंटवारे व एबी बंच केबल लगाने की वजह से पहुंच रही. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि एमआईटी कैंपस व ब्रह्मपुरा स्थित 11 केवी फीडर से दोपहर 12 बजे से 2 बजे व बैरिया स्थित 11 केवी फीडर से 11 बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद होगी. इस फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ए बी केबल लगाने का काम होगा. इससे पहले गुरुवार को भी बैरिया व एमआइटी फीडर से लोगों को बिजली नहीं मिली थी. सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब लोगों को एक ही स्थान पर बिजली के लिए परेशानियों का सामना करना होगाा.

Next Article

Exit mobile version