एमआइटी,ब्रह्मपुरा व बैरिया फीडर से आज नहीं मिलेगी बिजली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एमआइटी कैंपस, ब्रह्मपुरा व बैरिया स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी फीडर के लोड बंटवारे व एबी बंच केबल लगाने की वजह से पहुंच रही. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि एमआईटी कैंपस व […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. एमआइटी कैंपस, ब्रह्मपुरा व बैरिया स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को शनिवार को बिजली नहीं मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में परेशानी फीडर के लोड बंटवारे व एबी बंच केबल लगाने की वजह से पहुंच रही. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि एमआईटी कैंपस व ब्रह्मपुरा स्थित 11 केवी फीडर से दोपहर 12 बजे से 2 बजे व बैरिया स्थित 11 केवी फीडर से 11 बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद होगी. इस फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ए बी केबल लगाने का काम होगा. इससे पहले गुरुवार को भी बैरिया व एमआइटी फीडर से लोगों को बिजली नहीं मिली थी. सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब लोगों को एक ही स्थान पर बिजली के लिए परेशानियों का सामना करना होगाा.