गरीबों की हकमारी कर रहे पीडीएस दुकानदार

– दुकानदार पर आरोप साबित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं – खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बने राशन कार्ड का नहीं हुआ वितरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड 48 कन्हौली में उपभोक्ताओं को आवंटित राशन का पीडीएस दुकानदार श्याम रजक व विजय चौधरी सरेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. उपभोक्ताओं को चार-पांच माह में एक बार राशन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

– दुकानदार पर आरोप साबित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं – खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बने राशन कार्ड का नहीं हुआ वितरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरवार्ड 48 कन्हौली में उपभोक्ताओं को आवंटित राशन का पीडीएस दुकानदार श्याम रजक व विजय चौधरी सरेआम कालाबाजारी कर रहे हैं. उपभोक्ताओं को चार-पांच माह में एक बार राशन दिया जाता है. उपभोक्ताओं का राशन कार्ड फाड़ दिया जाता है और दुर्व्यवहार किया जाता है. दोनों दुकानदारों की इस मनमानी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें दोनों दुकानदार के लाइसेंस को रद्द करते हुए इनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि इस वार्ड में खाद्य सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराये गये सैकड़ों राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया. जबकि उन राशन कार्ड पर राशन का उठाव हो रहा है. इस अनियमितता की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित पीडीएस दुकान पर जांच की और आरोप को सही पाया. बावजूद इसके दुकानदार पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं दुकानदार उपभोक्ताओं को दिये गये आवेदन वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. कार्रवाई नहीं करने को लेकर दस दिनों पूर्व समाहरणालय में प्रदर्शन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जिलाधिकारी जल्द से जल्द इन पीडीएस दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई करे ताकि उपभोक्ताओं को उनके हक का राशन मिले. प्रतिनिधि मंडल में नगर मंत्री रंजन महतो, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, अवधेश पासवान, संजय कुमार, गुलाम मोइनुद्दीन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version