डिप्टी डायरेक्टर शारीरिक शिक्षा पर निगरानी में केस

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया थाना के इब्राहिमपुर निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार ने विशेष निगरानी न्यायालय की अदालत में शुक्रवार को एक मामला दर्ज कराया है. इसमें तिरहुत प्रमंडल के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के शारीरिक शिक्षा उप निदेशक शोभाकांत शर्मा को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर रखा है. अधिवक्ता ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैया थाना के इब्राहिमपुर निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार ने विशेष निगरानी न्यायालय की अदालत में शुक्रवार को एक मामला दर्ज कराया है. इसमें तिरहुत प्रमंडल के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के शारीरिक शिक्षा उप निदेशक शोभाकांत शर्मा को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर रखा है. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पांच से सात नवंबर 2014 तक खगडि़या में बालिका फुटबॉल टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें सोलह महिला खिलाडि़यों का चयन किया गया था. सरकार ने साठ हजार रुपये का आवंटित किया था. इससे पोशाक की खरीदारी होनी थी, लेकिन इसमें भारी अनियमितता बरती गयी.

Next Article

Exit mobile version