मैट्रिक पास बेरोजगारों को नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स
– चेतन साधन इंस्टीच्यूट में प्रत्येक छात्र को 80 घंटे का प्रशिक्षण- मार्च 2015 तक छह सौ बेरोजगारों होंगे प्रशिक्षित संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कौशल विकास उन्नयन योजना शुरू की है. इसके तहत बेरोजगारों को कंप्यूटर कोर्स संंबंधित नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए मंत्रालय ने नाइलेट / एनआइइएलआइटी (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व […]
– चेतन साधन इंस्टीच्यूट में प्रत्येक छात्र को 80 घंटे का प्रशिक्षण- मार्च 2015 तक छह सौ बेरोजगारों होंगे प्रशिक्षित संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय कौशल विकास उन्नयन योजना शुरू की है. इसके तहत बेरोजगारों को कंप्यूटर कोर्स संंबंधित नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए मंत्रालय ने नाइलेट / एनआइइएलआइटी (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) को अधिकृत किया है. नाइलेट के तहत शहर के जूरन छपरा स्थित चेतन साधन इंस्टीच्यूट में इस कोर्स की शुरुआत हो रही है. इसमें मैट्रिक पास बेरोजगारों को 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें चार तरह के कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद नाइलेट प्रशिक्षित छात्रों की परीक्षा लेगी. उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. चेतन साधन इंस्टीच्यूटके निदेशक अमिताभ राजन ने बताया कि केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना के तहत यह कोर्स शुरू हुआ है. मैट्रिक पास कोई भी अभ्यर्थी आवेदन दे सकता है. आवेदन के आधार पर छात्रों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा.