profilePicture

बंदरा के नुनफारा में खुला उत्प्रेरक केंद्र

बंदरा. मध्य विद्यालय नुनफारा में शुक्र वार को उत्प्रेरक केंद्र का उद्घाटन प्रमुख दीपक कुमार चौधरी ने किया. विद्यालय के एचएम विजय कुमार ठाकुर ने उत्प्रेरण केंद्र के बारे में बताया कि इस केंद्र में वैसे 50 बच्चों को नामांकित किया गया है तो किन्हीं कारणों से विद्यालय नहीं आ पाते हैं. यह केंद्र पूर्णत: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

बंदरा. मध्य विद्यालय नुनफारा में शुक्र वार को उत्प्रेरक केंद्र का उद्घाटन प्रमुख दीपक कुमार चौधरी ने किया. विद्यालय के एचएम विजय कुमार ठाकुर ने उत्प्रेरण केंद्र के बारे में बताया कि इस केंद्र में वैसे 50 बच्चों को नामांकित किया गया है तो किन्हीं कारणों से विद्यालय नहीं आ पाते हैं. यह केंद्र पूर्णत: आवासीय है. इस केंद्र में नि:शुल्क पढ़ने और खाने की व्यवस्था है. मौके पर नुनफारा के मुखिया अजय कुमार सिंह, बीआरपी नीरज कुमार, संजय कुमार, नरेश राय, मणिमाला, रामप्रकाश ठाकुर, सुबोध कुमार मौजूद थे. वहीं बीइओ हरदेव राय को विदाई दी गयी.

Next Article

Exit mobile version