यूरिया कालाबाजारी का मामला निगरानी कोर्ट ले जायेगा किसान राजद
डीएओ व एसएफसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारितधान अधिप्राप्ति पर झूठ बोल रहे अधिकारीमीनापुर. राजद किसान प्रकोष्ठ की बैठक शुक्र वार को कर्पूरी भवन मुस्तफागंज में हुई. अध्यक्षता सच्चिदानंद कुशवाहा ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा की यूरिया की कालाबाजारी रोकने में जिला प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण धान […]
डीएओ व एसएफसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारितधान अधिप्राप्ति पर झूठ बोल रहे अधिकारीमीनापुर. राजद किसान प्रकोष्ठ की बैठक शुक्र वार को कर्पूरी भवन मुस्तफागंज में हुई. अध्यक्षता सच्चिदानंद कुशवाहा ने की. बैठक में वक्ताओं ने कहा की यूरिया की कालाबाजारी रोकने में जिला प्रशासन अक्षम साबित हो रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण धान अधिप्राप्ति माखौल बन गया है. मंत्री व अफसर लगातार झूठ बोल रहे है. क्र य केंद्र नहीं खुलने से किसानों को बिचौलियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है. राजद किसान ने डीएओ व बिहार राज्य खाद्य निगम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. इस मामले को राजद निगरानी कोर्ट ले जायेगा. मौके पर विक्र ांत यादव, पंकज कुंवर, सत्यनारायण सहनी, मो अली, रामेश्वर रजक, प्रेम राम, जयराम प्रकाश, रामप्रवेश दास, देवेंद्र सिंह कृष्णा सहनी,अनिल ठाकुर, विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा व पवन यादव थे.