एस्सेल ने लियो के 115 कर्मियों को हटाया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल ने लियो के 115 कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है. ये सभी पर्यवेक्षक व विद्युत मीटर रीडर के पद पर कार्यरत थे. कर्मियों का दावा है कि कार्यमुक्त करने से पूर्व उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस वजह से उनलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कंपनी के […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल ने लियो के 115 कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है. ये सभी पर्यवेक्षक व विद्युत मीटर रीडर के पद पर कार्यरत थे. कर्मियों का दावा है कि कार्यमुक्त करने से पूर्व उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस वजह से उनलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कंपनी के पास दिसंबर व जनवरी का वेतन बकाया है. इसके साथ पीएफ व सालाना बोनस का पैसा भी बकाया है. कर्मियों ने प्रमंडलीय उपश्रमायुक्त, बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक व जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है. कर्मियों का कहना है कि कंपनी ने पांच हजार रुपये मासिक वेतन तय किया था. काम से हटाये जाने से पूर्व एक माह का क्षतिपूर्ति देना भी शामिल था. पिछले वर्ष से मोबाइल व वाहन का पेट्रोल खर्च भी नहीं दिया गया. कर्मियों ने एस्सेल के प्रबंधक को आवेदन देकर फिर से काम पर रख लिये जाने का आग्रह किया है.