एसएससी परीक्षा को लेकर ट्रेनिग आज
संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा फरवरी में होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. प्रशासन की ओर से खुदीराम बोस स्टेडियम में परीक्षा के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें सभी केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक को बुलाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा फरवरी में होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. प्रशासन की ओर से खुदीराम बोस स्टेडियम में परीक्षा के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें सभी केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक को बुलाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहेंगे. परीक्षा की तैयारियों को लेकर पटना भी टीम आ रही है. आज होगी तरंग प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में शनिवार को प्रखंडों से चयनित हो कर आये बच्चे तरंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी हो गयी है. शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को स्टेडियम में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि तरंग कार्यक्रम के तहत कुल 12 प्रतियोगिताओं में एक हजार से अधिक बच्चे भाग लेंगे