24 घंटे में वारंटियों को गिरफ्तार करें

शहर में बढ़ते अपराध पर एसएसपी ने शहरी इलाके के थानेदारों व इंस्पेक्टरों की लगायी क्लास, कहा24 घंटे में वारंटियों को गिरफ्तार करें- लंबित केसों के त्वरित निष्पादन की हिदायत- अनुसंधान में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं – जिले में करीब दस हजार केसलंबित हैं संवाददाता, मुजफ्फरपुरवरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:02 PM

शहर में बढ़ते अपराध पर एसएसपी ने शहरी इलाके के थानेदारों व इंस्पेक्टरों की लगायी क्लास, कहा24 घंटे में वारंटियों को गिरफ्तार करें- लंबित केसों के त्वरित निष्पादन की हिदायत- अनुसंधान में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं – जिले में करीब दस हजार केसलंबित हैं संवाददाता, मुजफ्फरपुरवरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को शहरी इलाके के थानेदारों व इंस्पेक्टरों की जमकर क्लास ली. शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व मामलों के अनुसंधान में लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी. कहा, अभियान चला कर वारंटियों को गिरफ्तार करें. 24 घंटे के अंदर इसका रिजल्ट दिखना चाहिए. उन्होंने लंबित केसों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि केसों के अनुसंधान में लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.बैठक में एसएसपी ने शहरी क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सभी थानेदार व इंस्पेक्टर को संयुक्त रूप से इस पर लगाम लगाने का टास्क दिया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट निर्गत कराने के साथ कुर्की की कार्रवाई करने को कहा. पहले चरण मंे हर थानेदार को दस बड़े अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देश दिया है. सिटी एसपी व डीएसपी को इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि पूरे जिले में अभी करीब दस हजार केस लंबित है. इसमें शहर में सबसे ज्यादा केस लंबित है. जिसका त्वरित गति से निष्पादित करने का टास्क दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version