प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए निकाली कलश यात्रा
फोटो मनियारी. केरमाडीह पंचायत के बड़ा कपूर गांव में ब्रह्म बाबा के नवनिर्मित स्थान पर शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने बसौली गांव के कदाने नदी से कलश यात्रा निकाली. प्राचार्य गोविंद झा, सुजावलपुर ढोली के रामानंद झा के मंत्रोच्चारण के बाद सभी कन्याएं जल भर यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां […]
फोटो मनियारी. केरमाडीह पंचायत के बड़ा कपूर गांव में ब्रह्म बाबा के नवनिर्मित स्थान पर शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए 251 कन्याओं ने बसौली गांव के कदाने नदी से कलश यात्रा निकाली. प्राचार्य गोविंद झा, सुजावलपुर ढोली के रामानंद झा के मंत्रोच्चारण के बाद सभी कन्याएं जल भर यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां 24 घंटे तक चलने वाले अष्टयाम शुरू हुआ. आयोजन समिति के अध्यक्ष जयमंगल साह व सचिव मनोज कुमार साह ने बताया कि शनिवार को राम-सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान आदि की झांकी निकाली जायेगी. बताया कि दो-तीन साल पूर्व यहां पुराने वृक्ष की पूजा करते थे. वृक्ष सूख जाने के कारण यहां नये स्थान का निर्माण कराया गया है. कलश यात्रा में मुखिया पति जवाहर साह, रूदल साह, राजेश्वर साह, रंजीत कुमार, हरिशंकर ठाकुर आदि थे. प्रावि कमलपुरा तीसरे दिन भी रहा बंद मनियारी. शिक्षकों की कमी व बदहाली झेल रहे प्राथमिक विद्यालय कमलपुरा शुक्रवार को तीसरे दिन बंद रहा. इससे विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा. ग्रामीण विनोद कुमार, विकास कुमार, उपेंद्र सहनी आदि ने बताया कि भवन निर्माण नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी होती है. वहीं बीइओ सत्य नारायण राय ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है.